नेपाल सेना ने लांगटांग से 12 पर्वतारोहियों को बचाया
नेपाल सेना ने लांगटांग से 12 पर्वतारोहियों को बचाया
काठमांडू, छह अक्टूबर (भाषा) नेपाल सेना ने सोमवार को लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण लांगटांग क्षेत्र में फंसे 12 पर्वतारोहियों को बचा लिया।
सेना के जनसंपर्क निदेशालय के अनुसार, सभी 12 लोगों को रसुवा के सियाब्रुबेसी लाया गया। हालांकि, बेरिंग खोला नदी में बहे चार लोगों का पता नहीं चल सका है।
काठमांडू से लांगटांग राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र की यात्रा पर 16 लोगों का यह समूह निकला था। इनमें से दो महिलाओं समेत चार लोग शनिवार को लगातार बारिश के बाद एक नाले में बह गए थे।
लापता लोगों की पहचान भक्तपुर जिले की 26 वर्षीय संस्कृति श्रेष्ठ, 25 वर्षीय किशन श्रेष्ठ, 26 वर्षीय सनीता श्रेष्ठ और 23 वर्षीय रवि श्रेष्ठ के रूप में हुई है। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं।
नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल द्वारा संयुक्त खोज और अभियान चलाया जा रहा है।
सेना ने पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होने के कारण इलम जिले में फंसी चार गर्भवती महिलाओं को भी बचाया और हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया।
देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन सहित प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी घटनाओं में शनिवार और रविवार को कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। रविवार को पंचथर जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 52 हो गई है।
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


