सीमा हैदर का खुला राज…! इस शख्स की मदद से पाकिस्तान से आई भारत, खुद सीमा ने किया खुलासा

Seema Haider's secret came to the fore: पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के दूसरी तरफ सीमा भारत में ही रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं।

सीमा हैदर का खुला राज…! इस शख्स की मदद से पाकिस्तान से आई भारत, खुद सीमा ने किया खुलासा

Seema Haider Latest Video Viral

Modified Date: July 23, 2023 / 04:25 pm IST
Published Date: July 23, 2023 4:18 pm IST

Seema Haider’s secret came to the fore : नई दिल्ली: पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के दूसरी तरफ सीमा भारत में ही रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। सीमा हैदर का कहना हैं कि भले ही मौत आ जाएं लेकिन वह अब पाकिस्तान कभी नहीं लौटेगी। वह सचिन से प्यार करती हैं और जाँच एजेंसिया उसे जहाँ भी रखना चाहे वह रहने के लिए तैयार हैं। सीमा हैदर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

read more : महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान 

Seema Haider’s secret came to the fore : यूपी एटीएस की पूछताछ के 3 दिन बाद सीमा हैदर ने एक पाकिस्तानी शख्स का नाम बताया है जिसने भारत आने में सीमा हैदर की मदद की। सीमा हैदर ने उसका नाम फाहद सयैद अब्बासी बताया है। जिसने नेपाल तक की बस टिकट बुक करवाने में सीमा की मदद की थी। फाहद पाकिस्तान में एक ट्रैवल एजेंट हैं। जिसके बाद यूपी एटीएस द्वारा सीमा हैदर की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। पिछले तीन दिनों से सीमा से पूछताछ की गई। सीमा के साथ-साथ सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई है।

 ⁠

यूपी एटीएस की ओर से पिछले तीन दिनों से लगातार सीमा हैदर से पूछताछ की गई। सीमा हैदर ने पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुजारिश की है। तो वहीं राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखकर अपील की है कि मैं भारत से नहीं जाना चाहती हूं, चाहे सरकार मुझे जेल में डाल दे, मैं जेल में रह लूंगी लेकिन अपने पति सचिन को छोड़कर नहीं जाउंगी। बता दें ​कि पूछताछ के बाद भी पुलिस सीमा हैदर पर शक की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान में सीमा हैदर की मदद करने वाले शख्स का नाम भी सामने आ गया है।

read more : भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई दो बच्चो की माँ, नाराज पति ने करा दी दोनों की शादी..

बता दें कि जब सीमा हैदर भारत आई थी तो उसके पास से 6 पासपोर्ट मिले थे। पासपोर्ट को लेकन सीमा ने बताया कि 6 में से 4 पासपोर्ट उसके बच्चों के थे। दो पासपोर्ट मेरे हैं। इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उसमें मेरा नाम सिर्फ सीमा लिखा था। जबकि, दूसरा पासपोर्ट वैलिड है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years