पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामले में आई कमी |

पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामले में आई कमी

पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामले में आई कमी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : July 3, 2022/5:00 pm IST

पुडुचेरी, तीन जुलाई (भाषा) पुडुचेरी में कोविड-19 के नए मामलों में मामूली कमी आई है और रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में 97 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शनिवार को पुडुचेरी में कोविड-19 के 101 नए मामले आए थे।

स्वास्थ्य निदेशक जी.श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गत 24 घंटों के दौरान 1,214 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच की गई, जिनमें से 97 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 513 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनसें से नौ अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी 504 रोगी गृह पृथकवास में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

श्रीरामुलु के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में अबतक संक्रमण के 1,66,823 मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 36 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अबतक 1,64,348 लोग महामारी को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है और पुडुचेरी में महामारी से मरने वालों की संख्या 1,962 पर स्थिर है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार के 6.04 प्रतिशत से बढ़कर रविवार को 7.99 प्रतिशत हो गई।

स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 रोधी टीके की 17,45,541 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 9,72,194 पहली खुराक, 7,40,704 दूसरी खुराक और 32,643 बूस्टर खुराक शामिल है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers