दिल्ली के गीता कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति पर गोलियां चलायी गईं

दिल्ली के गीता कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति पर गोलियां चलायी गईं

दिल्ली के गीता कॉलोनी में पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति पर गोलियां चलायी गईं
Modified Date: August 13, 2025 / 11:53 am IST
Published Date: August 13, 2025 11:53 am IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े के बाद तीन लोगों ने 25 वर्षीय एक युवक पर कथित तौर पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10:30 बजे ताज एन्क्लेव के पास हुई।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि जगतपुरी निवासी शिकायतकर्ता शिवम शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने कुंदन नगर में रहने वाले एक दंपति को पैसे उधार दिए थे। बार-बार मांगने के बावजूद, शीतल और उसके पति सोनू ने पैसे वापस नहीं किए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के जगतपुरी लाल बत्ती के पास शर्मा की दंपति के साथ तीखी बहस हुई और बाद में जब वह अपने दोस्त जतिन नागपाल के साथ इस मामले पर बातचीत करने के लिए ताज एन्क्लेव गए, तो तीन लोगों शादाब, हर्षु और रमन ने उन्हें रोका और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई।

झगड़े के दौरान शादाब ने कथित तौर पर एक बन्दूक निकाली और शर्मा पर दो गोलियां चलाईं।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘गोली चलने के दौरान शिकायतकर्ता किसी तरह सुरक्षित बच निकला।’’

पुलिस के अनुसार, गीता कॉलोनी थाने में हत्या के प्रयास और शस्त्र कानून से संबंधित बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि शर्मा के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत पहले एक मामला दर्ज है। मामले की जांच जारी है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में