दिल्ली में भाजपा की नयी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुरू, बड़े फैसले किये जाने की उम्मीद
दिल्ली में भाजपा की नयी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुरू, बड़े फैसले किये जाने की उम्मीद
नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक बृहस्पतिवार शाम को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में बड़ी घोषणाएं किये जाने की उम्मीद है।
हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का वादा किया था।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल महिला समृद्धि योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी निर्णय ले सकता है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा, जैसा कि भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में वादा किया गया था।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



