देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या हुआ बदलाव
देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या हुआ बदलाव! New Guidelines for School
Schools will open not from June 16 but from June 19
पटना: New Guidelines for School बिहार में कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी पटना में प्रशासन ने स्कूलों का समय घटा दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में बिहार में भीषण गर्मी पड़ेगी।
New Guidelines for School बढती गर्मी के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यहां सभी स्कूल संचालकों को स्कूल के समय में संशोधन करने और छात्रों को लू से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया।
पटना जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में सुबह 11.45 बजे के बाद सभी कक्षाओं (नर्सरी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 15 अप्रैल से प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि गया, रोहतास, जमुई, औरंगाबाद और खगड़िया में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.3 , 41.2, 40.8, 40.7 और 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा ।

Facebook



