बाइक्स की दुनिया में फिर मचेगा तहलका, लौट रहा है Hero के Karizma का दौर, सामने आई लॉन्चिंग डेट..

बता दे कि करिज्मा एक ऐसा नाम है जो लंबे समय तक इंडिया की सबसे शानदार महंगी बाइक में से एक रही है। यह हीरो की पहली महंगी बाइक थी, और इसका दीवानगी भी लंबे समय तक रही।

बाइक्स की दुनिया में फिर मचेगा तहलका, लौट रहा है Hero के Karizma का दौर, सामने आई लॉन्चिंग डेट..

New Hero Karizma XMR 210 Full Specifications

Modified Date: August 17, 2023 / 03:59 pm IST
Published Date: August 17, 2023 3:55 pm IST

मुंबई: बीस साल पहले अपने अनोखे डिजाइन और कीमत से बाइक्स की दुनिया में तहलका मचाने वाली हीरो की करिज्मा एक बार फिर से वापसी कर रही है। (New Hero Karizma XMR 210 Full Specifications) हीरो हौंडा से अलग होकर हीरोमोटोकॉर्प हो चुकी है और करिज्मा की यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से लॉच की जाएगी।

Home Loan At Low Rates : अब घर खरीदना होगा और आसान, सरकार दे रही सस्ता Home Loan, लाखों रुपए की होगी बचत

दरअसल हीरो मोटोकॉर्प ने इस नए हीरो करिज्मा की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। अपकमिंग बाइक 29 अगस्त को लॉन्च होगी। लोगों को करिज्मा के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि करिज्मा एक ऐसा नाम है जो लंबे समय तक इंडिया की सबसे शानदार महंगी बाइक में से एक रही है। यह हीरो की पहली महंगी बाइक थी, और इसका दीवानगी भी लंबे समय तक रही। (New Hero Karizma XMR 210 Full Specifications) ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई जिसमें सामने आया कि करिज्मा के अपकमिंग मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इनमें दावा किया गया कि ये Karizma XMR 21 हो सकती है।

 ⁠

CM ने भूस्खलन का दोष ‘बिहारी मजदूरों’ पर मढ़ा, विवाद बढ़ने पर दी सफाई, बताया- ये तो हमारे भाई…

New Hero Karizma: इंजन और फीचर्स

Karizma XMR 210 को 210cc लिक्विड-कूल इंजन की पावर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown