अरुणाचल में उच्च न्यायालय के नये भवन से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी: मुख्यमंत्री
अरुणाचल में उच्च न्यायालय के नये भवन से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी: मुख्यमंत्री
ईटानगर, 10 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को कहा कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय की ईटानगर स्थायी पीठ के नए भवन का उद्घाटन राज्य की न्याय वितरण प्रणाली को सशक्त बनाने में एक बड़ा मील का पत्थर है।
उद्घाटन समारोह में खांडू ने याद किया कि 2016 तक अरुणाचल प्रदेश में केवल दो अदालतें थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे पास 33 जिला एवं सत्र अदालतें कार्यरत हैं और मंत्रिमंडल ने हाल ही में आठ और अदालतों को मंजूरी दी है। इसके अलावा जिला स्तर पर 463 नए पद सृजित किए गए हैं।’’
इस अवसर को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने भवन के निर्माण में योगदान के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को श्रेय दिया।
उन्होंने बताया कि भवन की आधारशिला 12 अगस्त, 2018 को रखी गई थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण परियोजना में देरी हुई। प्रगति सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया गया।
राज्य सरकार ने इस अत्याधुनिक भवन पर 250 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
खांडू ने कहा, ‘‘हम राज्य की न्याय वितरण प्रणाली को और मजबूत करते रहेंगे।’’
खांडू ने भाजपा नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा लाए गए न्यायिक सुधारों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने भविष्य के उच्च न्यायालय भवन के लिए पहले ही भूमि की पहचान कर ली है।’’
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



