कर्नाटक में लाई जाएगी नई औद्योगिक नीति, सीएम ने किया ऐलान

Karnataka Industrial Policy: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार नई औद्योगिक नीति लेकर आएगी।

कर्नाटक में लाई जाएगी नई औद्योगिक नीति, सीएम ने किया ऐलान

Karnataka

Modified Date: July 22, 2023 / 08:28 pm IST
Published Date: July 22, 2023 6:52 pm IST

 Karnataka Industrial Policy : बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार नई औद्योगिक नीति लेकर आएगी। उन्होंने ‘राज्य निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार’ देने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और विश्वेश्वरैया व्यापार संवर्धन केंद्र (वीटीपीसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। सिद्धारमैया ने कहा अतीत में हमारी सरकार द्वारा लागू की गई औद्योगिक नीति की उद्योग जगत ने सराहना की थी। इसे सबसे प्रगतिशील औद्योगिक नीति के रूप में जाना जाता था। हमारी सरकार नई और प्रगतिशील औद्योगिक नीति लाने के लिए शीघ्र ही उद्योगपतियों और निर्यातकों से चर्चा करेगी।

read more : Jabalpur News : बिशप पीसी सिंह के जमीन घोटाले की जांच लगातार जारी, जिलें में एक और चर्च का लैंड स्कैम हुआ उजागर 

Karnataka Industrial Policy : उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने को उच्च प्राथमिकता देती है। तेजी से रोजगार सृजन औद्योगीकरण से ही संभव है। उन्होंने कहा औद्योगिक विकास रोजगार और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देता है, जिससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सुधार होता है और देश में कानून व्यवस्था बेहतर होती है। ये कारक निवेश को बढ़ावा देते हैं।

 ⁠

read more : केजीएफ और बाहुबली 2 से भी खतरनाक होगी सूर्या 42 की कहानी, जल्द आ रहा टीजर… 

उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु को ज्ञान, आईटी, सांस्कृतिक और शैक्षणिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा निवेश के मामले में हम पहली पसंद हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर बात के लिए बेंगलुरु पर निर्भरता ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार छोटे शहरों और कस्बों में औद्योगीकरण को बढ़ावा देगी। सरकार निर्यातकों समेत सभी निवेशकों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years