Govt Employees News: सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश, महीने के पहले शनिवार को पहनने होंगे ऐसे कपड़े, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश, महीने के पहले शनिवार को पहनने होंगे ऐसे कपड़े, New Order for Clothing for Government Employees

Govt Employees News: सरकारी कर्मचारियों के लिए नया आदेश, महीने के पहले शनिवार को पहनने होंगे ऐसे कपड़े, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
Modified Date: January 31, 2026 / 08:55 pm IST
Published Date: January 31, 2026 7:36 pm IST

बेंगलुरु। Govt Employees News: कर्नाटक सरकार ने खादी को बढ़ावा देने के मकसद से एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हर महीने के पहले शनिवार को अपनी मर्जी से खादी के कपड़े पहनकर कार्यालय आने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने गुरुवार को जारी किए गए सर्कुलर के माध्यम से दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार का उद्देश्य खादी और इससे जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देना है। साथ ही सरकारी कार्यक्रमों में भी खादी पहनने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार ने यह भी कहा है कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और अन्य सरकारी कार्यक्रमों में खादी पहनने को बढ़ावा दिया जाएगा।

कंपनियों, बोर्डों और विश्वविद्यालयों को भी निर्देश

Govt Employees News: सर्कुलर के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त संस्थान, निगम, बोर्ड, स्वायत्त संस्थान और विश्वविद्यालयों के सभी अधिकारी और कर्मचारी हर महीने के पहले शनिवार को खादी पहनने के लिए प्रेरित किए जाएंगे। सर्कुलर में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस कदम से सरकारी कर्मचारियों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति सम्मान, एकता, राष्ट्रीय भावना, भारतीयता, आत्म-सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी।

सरकारी कर्मचारी संघ की बैठक और छूट की घोषणा

कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकार और सरकारी स्वामित्व वाले निगमों, प्राधिकरणों, विश्वविद्यालयों और सहायता प्राप्त संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी हर महीने के पहले शनिवार को खादी के कपड़े पहनकर ड्यूटी करेंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि खादी के कपड़े केवल सरकारी स्वामित्व वाले खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की दुकानों से खरीदे जाएंगे। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दी जा रही मौजूदा छूट के अलावा, अधिकारियों और कर्मचारियों को 5% की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

कपड़ों का विकल्प

कर्नाटक में पुरुष कर्मचारियों के लिए खादी से बने शर्ट, पतलून, ओवरकोट और अन्य फॉर्मल कपड़े सुझाए गए हैं, जबकि महिला कर्मचारी खादी या खादी सिल्क की साड़ियां, चूड़ीदार और अन्य फॉर्मल कपड़े पहन सकती हैं। इस पहल को 21 अप्रैल को सरकारी कर्मचारी दिवस पर औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।