नहीं मिल रही है नौकरी तो न हो निराश, अब हर जिले में ये काम करने जा रही सरकार, बेरोजगारों को मिलेगा विशेष फायदा

नहीं मिल रही है नौकरी तो न हो निराश, अब हर जिले में ये काम करने जा रही सरकार : New Private Job 2022 : Govt Will held Rojgar Mela in per District in State

नहीं मिल रही है नौकरी तो न हो निराश, अब हर जिले में ये काम करने जा रही सरकार, बेरोजगारों को मिलेगा विशेष फायदा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 16, 2022 2:20 pm IST

जयपुर : New Private Job 2022 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार हर जिले में रोजगार मेले लगाकर युवाओं को नौकरी पाने के अवसर देगी। जयपुर और जोधपुर में आयोजित रोजगार मेलों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए गहलोत ने ट्वीट किया, “मुझे खुशी है कि पिछले सात दिनों में जयपुर और जोधपुर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। जयपुर में 3,000 युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए हैं और 10,000 युवाओं को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है।”

Read More : नगर निगम के इस वार्ड के पार्षद ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश, सामने आई ये बड़ी वजह 

New Private Job 2022 गहलोत ने कहा, “इसी तरह जोधपुर में करीब 3,500 युवाओं को ऑफर लेटर मिले हैं और 9,200 युवाओं को अगले दौर के लिए चयनित किया गया है।” उन्होंने बताया कि जोधपुर में युवाओं को 18 लाख रुपये प्रतिवर्ष और जयपुर में 7.2 लाख रुपये प्रतिवर्ष के अधिकतम पैकेज की पेशकश की गई है।

 ⁠

Read More : भाई-बहन का पवित्र रिश्ता शर्मसार: युवक ने अपनी ही नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा 

मुख्यमंत्री ने कहा, “अब हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर जिले में रोजगार मेले आयोजित कर युवाओं को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।” गहलोत ने युवाओं से तकनीकी सहित अन्य कौशल पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा, “युवाओं से मेरी अपील है कि आप तकनीकी और गैर-तकनीकी कौशल पर ध्यान दें, ताकि जब साक्षात्कार हो तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दे सकें और आपका चयन होने की संभावना बढ़ जाए।”

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।