दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ नववर्ष का स्वागत, हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ नववर्ष का स्वागत, हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ नववर्ष का स्वागत, हो सकती है हल्की बारिश
Modified Date: January 1, 2026 / 10:55 am IST
Published Date: January 1, 2026 10:55 am IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को नए साल की शुरुआत सर्द और बादलों से घिरे मौसम के साथ हुई। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बृहस्पतिवार तड़के पालम में हल्की बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान पालम में नौ डिग्री, रिज में 9.9 डिग्री, लोधी रोड में 10 डिग्री, आयानगर में 10.3 डिग्री और सफदरजंग में 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

दिल्ली ने 2025 का अंत कड़ाके की ठंड के साथ किया। बुधवार को अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले छह वर्षों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा।

बुधवार को अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 6.2 डिग्री कम और इस मौसम का सबसे कम स्तर है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना के कारण तीन जनवरी से ठंड बढ़ सकती है। हिमालयी क्षेत्र से ठंडी हवाओं के राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है।

इसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हल्की धुंध छाई रही। पालम और सफदरजंग में सुबह करीब साढ़े सात बजे दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई।

इस बीच, वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 28 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, जबकि आठ स्टेशन में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें सोनिया विहार में सबसे खराब एक्यूआई 420 दर्ज किया गया।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में