नोएडा : नाले में मिला नवजात बच्चे का शव
नोएडा : नाले में मिला नवजात बच्चे का शव
नोएडा (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में हरौला गांव के बारात घर के पास नाले में मंगलवार सुबह एक नवजात बच्चे का शव मिला है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना फेस-वन क्षेत्र के हरौला गांव के बारात घर के पास नाले में एक नवजात बच्चे का शव मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं शफीक
शफीक

Facebook



