राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली
राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली
जयपुर, 12 जुलाई (भाषा) राजस्थान विधानसभा के तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को यहां विधानसभा में शपथ ग्रहण की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, गायत्री त्रिवेदी और मनोज कुमार को पद की शपथ दिलाई। डॉ. जोशी ने तीनों विधायकगण को विधायक पद पर निर्वाचित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल में हुए उपचुनाव में सुजानगढ़ सीट पर कांग्रेस के मनोज कुमार मेघवाल जीते थे जबकि सहाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी व राजसमंद में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की थी। राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस के 106 व भाजपा के 71 विधायक हैं। 13 निर्दलीय विधायक हैं। फिलहाल दो सीट धारियावाड़ व वल्लभनगर खाली हैं।
भाषा पृथ्वी शफीक

Facebook



