एनजीटी ने राजस्थान के मुख्य सचिव को खनन पर दिशानिर्देश प्रसारित करने को कहा

एनजीटी ने राजस्थान के मुख्य सचिव को खनन पर दिशानिर्देश प्रसारित करने को कहा

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अवैध खनन चुनौती और गंभीर खतरा बना हुआ है। अधिकरण ने राजस्थान के मुख्य सचिव को इस मुद्दे पर जमीनी स्तर तक दिशानिर्देश प्रसारित करने का निर्देश दिया।

एनजीटी ने कहा कि उदयपुर में जयसमंद झील के आसपास के क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए अब तक की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं है और सार्थक तरीके से कानून लागू नहीं हुआ है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘भलीभांति ज्ञात है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अवैध खनन गंभीर चुनौती और खतरा बना हुआ है। पर्यावरण संरक्षण नागरिकों का बुनियादी अधिकार है।’’

अधिकरण एन आर डांगी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिन्होंने राजस्थान के उदयपुर में जयसमंद झील के आसपास के इलाके में अवैध खनन होने का आरोप लगाया है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश