कानपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में उप्र के पुलिस प्रमुख को एनएचआरसी का नोटिस

कानपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में उप्र के पुलिस प्रमुख को एनएचआरसी का नोटिस

कानपुर में नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में उप्र के पुलिस प्रमुख को एनएचआरसी का नोटिस
Modified Date: January 16, 2026 / 12:27 am IST
Published Date: January 16, 2026 12:27 am IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कानपुर जिले में इस महीने की शुरुआत में एक नाबालिग लड़की का कथित अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबरें सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह जानकारी दी।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश पुलिस का उप निरीक्षक है।’’

एनएचआरसी ने कहा है कि उसने ‘‘उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पांच जनवरी को 14 वर्षीय लड़की के अपहरण और उससे दुष्कर्म की घटना से संबंधित मीडिया पर खबर का स्वत: संज्ञान लिया है।’’

 ⁠

आयोग ने पाया है कि अगर खबर में निहित तथ्य सत्य हैं, तो इससे मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मुद्दा उठता है। अतः आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया में 10 जनवरी को आयीं खबरों के अनुसार, लड़की को ‘‘पांच जनवरी की रात को उसके घर के पास से अगवा कर लिया गया था। उसे रेलवे लाइन के पास एक जगह पर ले जाया गया, जहां दो व्यक्तियों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में