Singrauli Park Viral Video: इको पार्क बना नॉनवेज-शराब पार्टी का अड्डा! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Singrauli Park Viral Video: इको पार्क बना नॉनवेज-शराब पार्टी का अड्डा! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Singrauli Park Viral Video/Image Source: IBC24
- पार्क में खुलेआम मटन-शराब
- अनैतिक गतिविधियों का खुलासा
- नगर निगम कमिश्नर सख्त
सिंगरौली: Singrauli Park Viral Video: सिंगरौली जिले के मुड़वानी डैम स्थित इको पार्क से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 8 से 10 युवक इको पार्क परिसर में खुलेआम नॉनवेज पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में युवकों द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि हो रही है, जो किसी सार्वजनिक स्थल पर पूरी तरह से प्रतिबंधित और अनैतिक गतिविधि मानी जाती है।
पार्क में खुलेआम मटन-शराब (Singrauli Eco Park viral video)
Singrauli Park Viral Video: बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जो अब सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सिंगरौली का वीडियो हुआ वायरल (non veg party in eco park)
Singrauli Park Viral Video: फिलहाल वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इको पार्क में जिन नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी, उन्होंने ऐसे लोगों को अंदर प्रवेश कैसे दिया, इसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- रात से लापता था कर्मचारी, सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के टॉयलेट में इस हाल में मिली लाश, स्टेनो की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
- होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना
- इंस्टाग्राम पर इमोशनल स्टोरी… फिर छात्र ने किराए की कमरे में खुद को लगाई आग, परीक्षा से पहले आत्मदाह के कदम से मचा हड़कंप

Facebook


