एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी को गिरफ्तार किया
Modified Date: May 23, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: May 23, 2025 10:21 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को फर्जी पासपोर्ट के साथ देश से भागने में मदद करने वाले एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के पासपोर्ट मॉड्यूल को चलाने वाले राहुल सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राहुल सरकार को मामले की जांच के लिए नई दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित एजेंसी की विशेष अदालत ने एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने पाया कि आरोपी गिरोह के सदस्यों के लिए जाली पासपोर्ट की व्यवस्था करता था, जिससे उन्हें अपराध करने के बाद देश से भागने में मदद मिलती थी।

 ⁠

जांच एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गिरोह के जिन सदस्यों की राहुल सरकार ने इस तरह से मदद की थी, उनमें सचिन थापन उर्फ ​​सचिन थापन बिश्नोई भी शामिल है, जो 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। सरकार की गिरफ्तारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर अगस्त 2022 में दर्ज एक मामले में एनआईए की जांच के हिस्से के रूप में हुई।

बयान के मुताबिक, यह मामला आपराधिक गिरोहों द्वारा धन जुटाने और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करने की साजिश से संबंधित है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में