एनआईए ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में आठ राज्यों में 15 जगहों पर छापे मारे

एनआईए ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में आठ राज्यों में 15 जगहों पर छापे मारे

एनआईए ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में आठ राज्यों में 15 जगहों पर छापे मारे
Modified Date: May 31, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: May 31, 2025 11:30 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में आठ राज्यों में 15 स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक मोती राम जाट की गिरफ्तारी के बाद यह छापेमारी की गई है।

जाट को सीआरपीएफ से बर्खास्त कर दिया गया था।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (पीआईओ) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे गए।

उन्होंने कहा कि एनआईए की टीमों ने छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संदिग्ध वित्तीय दस्तावेज और अन्य कागजात बरामद किए।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में