एनआईए ने भाजपा नेता की हत्या मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया |

एनआईए ने भाजपा नेता की हत्या मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

एनआईए ने भाजपा नेता की हत्या मामले में चार और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 08:06 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के नेता प्रवीण नेट्टारू की प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों द्वारा वर्ष 2022 में की गई नृशंस हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर चार और आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया। इनमें से तीन फरार हैं।

एनआईए ने अपने दूसरे पूरक आरोपपत्र में अब्दुल नासिर, नौशाद, अब्दुल रहमान और अतीक अहमद का नाम शामिल किया है।

इसके साथ ही इस मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है उनकी संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिनमें से छह फरार हैं।

एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘आज (मंगलवार को) जिन चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है, उनमें से तीन फरार हैं और उनकी पहचान अब्दुल नासिर, नौशाद और अब्दुल रहमान के रूप में की गई है।’’

भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारी समिति सदस्य नेट्टारू की 26 जुलाई 2022 को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

एनआईए की जांच के अनुसार, नासिर, नौशाद व अब्दुल रहमान ने कर्नाटक के मैसूरु और चामराजनगर जिलों और तमिलनाडु के इरोड जिले में तीन मुख्य हमलावरों को पनाह दी थी।

एजेंसी ने दावा किया है कि नासिर और रहमान बेंगलुरु में एक अन्य आरोपी थुफैल एमएच को पनाह देने में भी शामिल थे।

बयान के मुताबिक, एनआईए मामले में जारी जांच के तहत फरार आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एजेंसी ने कर्नाटक पुलिस से जांच का जिम्मा संभाला था।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)