एनआईए ने भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश के दो संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश के दो संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश के दो संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया
Modified Date: August 9, 2024 / 12:09 am IST
Published Date: August 9, 2024 12:09 am IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश के तहत केरल में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित भूमिका के लिए दो और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

इसी के साथ इस मामले में ऐसे आरोपियों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी है जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। इनमें अब्दुल नासर भी शामिल है, जिसकी दो जनवरी 2023 को मौत हो गई थी।

इस मामले में अब तक पहचाने गए 71 आरोपियों में से 61 को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फरार 10 आरोपियों की तलाश जारी है।

 ⁠

जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एनआईए ने ‘‘2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के उद्देश्य से केरल पीएफआई के कट्टरपंथीकरण और हथियार प्रशिक्षण की साजिश को लेकर दो और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।’’

कोच्चि की एक विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को दाखिल पूरक आरोपपत्र में नामजद आरोपी जफर बी. और शफीक हैं, जिन्हें इस वर्ष क्रमशः फरवरी और मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में