एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से संबंधित 16 परिसरों पर छापे मारे

एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से संबंधित 16 परिसरों पर छापे मारे

एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से संबंधित 16 परिसरों पर छापे मारे
Modified Date: May 31, 2023 / 10:00 am IST
Published Date: May 31, 2023 10:00 am IST

(फोटो के साथ)

मंगलुरु (कर्नाटक), 31 मई (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बुधवार सुबह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों से संबंधित 16 परिसरों पर छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मंगलुरु के साथ साथ पुत्तूर, बेल्टंगडी, उप्पिनंगडी, वेनूर और बंटवाल में प्रतिबंधित पीएफआई के सदस्यों से संबंधित मकानों, कार्यालयों और अस्पतालों पर एकसाथ छापे मारे गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि ये छापे 12 जुलाई, 2022 को बिहार में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश को लेकर प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ जारी जांच का हिस्सा है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में