एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली

एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली

एनआईए ने सोना तस्करी मामले में केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 20, 2020 11:23 am IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोना तस्करी मामले में शुक्रवार को केरल में पांच स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए के प्रवक्ता ने इस बारे में बताया।

पांच आरोपियों- मोहम्मद असलम, अब्दुल लतीफ, नजरूद्दीन शा, रमजान पी और मोहम्मद मंसूर के आवासों पर तलाशी ली गयी।

एजेंसी ने कहा है कि इन आरोपियों ने यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी के लिए एक अन्य आरोपी की मदद की।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि जांच के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए। एनआईए मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एनआईए ने त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर केरल की राजधानी में यूएई के वाणिज्य दूतावास के लिए आए सामान से 14.82 करोड़ रुपये के 30 किलोग्राम सोने की जब्ती मामले में जांच शुरू की थी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में