एनआईए के दल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया

एनआईए के दल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया

एनआईए के दल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया
Modified Date: June 13, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: June 13, 2025 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

टीम के साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी थे।

लंदन के लिए रवाना हुआ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 ⁠

इसमें यात्री और चालक दल के सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई।

एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि एआई171 विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।

नागर विमानन मंत्रालय के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय हवाई क्षेत्र में परिचालन करने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी घटनाओं को दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं में वर्गीकृत करने की जिम्मेदारी एएआईबी की है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में