गुजरात के इन आठ शहरों में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे प्रतिबंध
गुजरात के इन आठ शहरों में बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू : Night curfew extended December 31 in these eight cities of Gujarat
Gujrat Night curfew extended : गांधीनगरः कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के बढ़ते खतरों के बीच गुजरात सरकार ने मंगलवार को राज्य के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। ये कर्फ्यू राज्य के अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ के लागू होंगे।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोवावायरस के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के कुल 8 नए मामले सामने आए है। जिन राज्यों से नए मामले सामने आए हैं। उनमें महाराष्ट्र-6 और गुजरात-2 शामिल हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या अब 153 हो गई है।
Gujarat Govt extended night curfew (1 am to 5 am) in 8 major cities till December 31, it says
— ANI (@ANI) December 20, 2021

Facebook



