गुजरात के आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 28 अगस्त तक बढ़ाया गया
गुजरात के आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 28 अगस्त तक बढ़ाया गया
अहमदाबाद, 15 अगस्त (भाषा) गुजरात के आठ शहरों में कोरोना वायरस लॉकडाउन को रविवार को 28 अगस्त तक के लिये बढ़ा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 जुलाई के उसके आदेश में वर्णित अन्य सभी पाबंदियां 28 अगस्त तक लागू रहेंगी।
उस आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव की अनुमति दी गई थी, जिसमें मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम नौ फुट होने चाहिये।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश

Facebook



