यहां एक फरवरी से नहीं रहेगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज भी खुलेंगे, कई राज्यों में हटाए जा रहे प्रतिबंध..देखें

Night curfew will not be here from February 1, schools and colleges will also open, restrictions are being removed in many states

यहां एक फरवरी से नहीं रहेगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज भी खुलेंगे, कई राज्यों में हटाए जा रहे प्रतिबंध..देखें

covid restrictions

Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: January 29, 2022 5:13 am IST

covid restrictions removed in Bangalore

बैंगलुरु। देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, सरकार ने कहा है कि, 31 जनवरी से नाइट कर्फ्यू हटा दिया जाएगा यानि की लोगों को एक फरवरी से नाइट कर्फ्यू का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 ⁠

कर्नाटक मंत्री बीसी नागेश ने कहा, ‘हमने सोमवार से बेंगलुरु में स्कूल खोलने का फैसला किया है।’ उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 31 जनवरी से रात का कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा, ‘संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उचित एसओपी का पालन किया जाए।’ मंत्री बीसी नागेश ने कहा शादी विवाह के समारोह में अब 200 सदस्यों के घर के अंदर और 300 लोगों के बाहर रहने की अनुमति होगी। ‌

ये भी पढ़ें: तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 50% उपस्थिती के आदेश.. मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के लिए निर्देश जारी

वहीं कर्नाटक‌ के शिवमोग्गा में आंगनबाड़ियों में कक्षाएं जारी होने जा रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक ने कहा, ‘हमने दूसरी लहर में आंगनवाड़ियों को बंद कर दिया था। उसके बाद हमने संस्थानों को खोलने के लिए सरकार के 50 फीसद शक्ति दिशानिर्देशों का पालन किया। अब, हम पूरी तरह से खुले हैं।’ उन्होंने बताया कि जिले भर के बच्चे स्वस्थ हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कक्षाएं फिर से शुरु की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 50% उपस्थिती के आदेश.. मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन के लिए निर्देश जारी

covid restrictions removed

महाराष्ट्र के पुणे जिले में 1 फरवरी से स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने जा रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया कि 1 फरवरी से पुणे जिले में कक्षा 1 से 8 के लिए, स्कूल का समय नियमित समय से आधा करके खोले जाएंगे, जबकि कक्षा 9 से 10 के लिए, स्कूल नियमित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। वहीं कॉलेज भी नियमित समय के अनुसार फिर से शुरू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:CG BJP की बैठक का दूसरा दिन | BJP के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकार इन मुद्दों पर लेंगे बैठक

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आयी है। जिसके बाद राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में, नए नियमों के तहत ढील देने की शुरुआत कर दी है। मल्टीप्लेक्स, थियेटर अब राज्य में 50 फीसद की क्षमता के साथ खुले जाएंगे। यही नहीं 1 फरवरी से दसवीं से बारहवीं तक के स्कूलों सहित कालेज, विश्वविद्यालय, आईटीआई, पालिटेक्निक, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व अन्य ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जा रहे हैं। ‌


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com