इन 27 शहरों में 4 फरवरी तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां को 24 घंटे होम डिलीवरी की छूट |

इन 27 शहरों में 4 फरवरी तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, होटल और रेस्तरां को 24 घंटे होम डिलीवरी की छूट

गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य के 8 प्रमुख शहरों सहित राज्य के कुल 27 शहरों में 4 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक) लागू रहेगा। इस दौरान होटल और रेस्तरां को 24 घंटे होम डिलीवरी सेवा जारी रखने की अनुमति होगी।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 28, 2022/9:09 pm IST

night curfew in gujrat

गांधीनगर। गुजरात में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य के 8 प्रमुख शहरों सहित राज्य के कुल 27 शहरों में 4 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू (रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक) लागू रहेगा। इस दौरान होटल और रेस्तरां को 24 घंटे होम डिलीवरी सेवा जारी रखने की अनुमति होगी। यह आदेश गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं।

read more: छत्तीसगढ़ में तेजी से कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या, आज 11 संक्रमितों की मौत, मिले इतने नए मरीज

 

बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12131 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 30 मरीजों की मौत हो गई।

read more: एनएआरसीएल में मार्च अंत तक 50,000 करोड़ रुपये की तनावग्रस्त संपत्तियां हस्तांतरित होंगी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4044 मामले आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 8042 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य में एक्टिव केस 29,152 हैं।