नाइटक्लब में आग: गोवा पुलिस मालिकों गौरव और सौरभ के दिल्ली स्थित घर पहुंची, नहीं मिले

नाइटक्लब में आग: गोवा पुलिस मालिकों गौरव और सौरभ के दिल्ली स्थित घर पहुंची, नहीं मिले

नाइटक्लब में आग: गोवा पुलिस मालिकों गौरव और सौरभ के दिल्ली स्थित घर पहुंची, नहीं मिले
Modified Date: December 8, 2025 / 07:07 pm IST
Published Date: December 8, 2025 7:07 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) गोवा पुलिस की एक टीम सोमवार को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में शनिवार को लगी आग की घटना की जांच के सिलसिले में नाइटक्लब के सह-मालिकों गौरव और सौरभ लूथरा के दिल्ली विश्वविद्यालय के पास स्थित उनके आवास पर पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस नाइटक्लब में शनिवार रात भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर इस मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल लूथरा बंधु हडसन लेन स्थित अपने आवास पर नहीं पाए गए।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीम ने गौरव और सौरभ के वर्तमान ठिकाने का पता लगाने के लिए लूथरा परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और उनकी हालिया गतिविधियों, संभावित ठिकानों और उनके संपर्कों के बारे में जानकारी मांगी।

उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार रात आग लग गई थी। इस घटना में मारे गए 25 लोगों में से ज्यादातर नाइटक्लब के कर्मचारी थे।

अधिकारी के अनुसार, गोवा पुलिस की एक टीम क्लब से जुड़े कथित उल्लंघनों और खामियों के सिलसिले में लूथरा बंधुओं से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची। टीम ने हडसन लेन स्थित उनके घर का दौरा किया और स्थानीय पुलिस से पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस आरोपियों का पता लगाने और गोवा पुलिस की जांच में मदद के लिए शहर में कई जगहों पर तलाशी ले रही है।

अब तक, गोवा पुलिस ने इस मामले में क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दिल्ली के सब्जी मंडी निवासी भरत कोहली को भी हिरासत में लिया है, जो नाइटक्लब के दैनिक कामकाज की देखरेख के लिए ज़िम्मेदार था और क्लब के एक प्रबंधक से पूछताछ के दौरान उसका नाम सामने आया था।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में