हैदराबाद की झील में फंसे नौ मजदूरों एवं इंजीनियरों को सकुशल बचाया गया
हैदराबाद की झील में फंसे नौ मजदूरों एवं इंजीनियरों को सकुशल बचाया गया
हैदराबाद, 27 जनवरी (भाषा) हैदराबाद की मीर आलम झील में फंसे नौ मजदूरों और इंजीनियरों को सोमवार देर रात हैदराबाद आपात प्रतिक्रिया एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हायड्रा) ने बचा लिया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, ये मजदूर और इंजीनियर रविवार को मीर आलम टैंक पर प्रस्तावित पुल के लिए मिट्टी परीक्षण करने नाव से मगरमच्छों से भरी मीर आलम झील में गए थे लेकिन शाम को लौटते समय उनकी नाव का इंजन खराब हो गया, वे झील में फंस गए।
अधिकारियों के मुताबिक मजदूरों एवं इंजीनियरों के इस समूह ने एक मैकेनिक से संपर्क किया, जिसने बताया कि मरम्मत तभी संभव है जब नाव को किनारे तक लाया जाए।
अधिकारियों का कहना है कि तब मजदूरों एवं इंजीनियरों ने नाव को हाथ से धकेलकर किनारे तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन झील में फैली घनी जलकुंभी के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।
अधिकारियों के मुताबिक अंधेरा होने और झील में मगरमच्छों की मौजूदगी के डर के चलते इस समूह ने ‘डायल 100’ पर कॉलकर मदद मांगी।
अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलने के बाद हायड्रा के आपात प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) के नियंत्रण कक्ष ने तुरंत कार्रवाई शुरू की तथा डीआरएफ टीम ने समूह के सदस्यों को आश्वस्त कि वह नाव से जल्द ही उनके पास पहुंचेगी।
हायड्रा ने एक बयान में बताया कि पहले फेरे में चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि इसके बाद शेष पांच लोगों को भी सकुशल बचा लिया गया।
भाषा गोला राजकुमार
राजकुमार


Facebook


