Budget 2026: बजट का सबसे बड़ा सरप्राइज! टैक्स का जाल टूटेगा या और उलझेगा? इस बार TDS पर हो सकता है बड़ा फैसला ?

Budget 2026: उद्योग जगत को बजट से उम्मीद है कि 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए आयकर अधिनियम 2025 पर साफ नियम बताए जाएंगे। नई टैक्स व्यवस्था को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार अतिरिक्त राहत या प्रोत्साहन दे सकती है, जिससे ज्यादा करदाता पुरानी व्यवस्था छोड़कर नई व्यवस्था को अपनाएंगे।

Budget 2026: बजट का सबसे बड़ा सरप्राइज! टैक्स का जाल टूटेगा या और उलझेगा? इस बार TDS पर हो सकता है बड़ा फैसला ?

(Budget 2026/ Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: January 27, 2026 / 02:36 pm IST
Published Date: January 27, 2026 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 फरवरी को पेश होगा वित्त मंत्री का लगातार नौवां बजट।
  • नया इनकम टैक्स कानून 1 अप्रैल 2025 से लागू होने की तैयारी।
  • TDS नियमों को आसान करने की संभावना।

नई दिल्ली: Union Budget 2026 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार नौवां केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी। इस बार का बजट वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच आ रहा है, ऐसे में सरकार से अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाले कदमों की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि बजट में सीमा शुल्क ढांचे में बड़े सुधार, जीएसटी जैसी सरल व्यवस्था और निवेश को बढ़ावा देने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं।

आयकर कानून को लेकर बड़ी उम्मीदें (High hopes for the Income Tax Act)

बजट 2026 से सबसे ज्यादा उम्मीदें इनकम टैक्स को लेकर हैं। उद्योग जगत चाहता है कि 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए आयकर अधिनियम 2025 के नियमों और दिशानिर्देशों को बजट में पूरी तरह स्पष्ट किया जाए। नई टैक्स व्यवस्था को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सरकार कुछ नए प्रोत्साहन दे सकती है, ताकि ज्यादा लोग पुरानी टैक्स प्रणाली छोड़कर नई व्यवस्था अपनाएं। इसके साथ ही TDS की जटिल श्रेणियों और दरों को घटाकर उन्हें सरल किए जाने की संभावना है। व्यक्तिगत करदाताओं के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

सीमा शुल्क प्रणाली में सुधार (Reform of the Customs System)

सीमा शुल्क प्रणाली में सुधार बजट का एक अहम हिस्सा हो सकता है। दरों को कम करने और प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर सरकार का फोकस रह सकता है। इसके अलावा, सीमा शुल्क से जुड़े विवादों में फंसे करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये को सुलझाने के लिए एक माफी योजना लाई जा सकती है। रक्षा क्षेत्र के लिए बजट आवंटन बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन’ के तहत केंद्र और राज्यों की साझेदारी वाली नई योजना शुरू हो सकती है।

कर्मचारियों और नए सेक्टर्स पर फोकस (Focus on New Sectors)

सरकारी कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की घोषणा की भी उम्मीद जताई जा रही है, जिसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। इसके साथ ही राज्यों को मिलने वाले टैक्स हिस्से में 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ोतरी संभव है। MSME सेक्टर, रत्न-आभूषण और चमड़ा उद्योग के लिए विशेष राहत पैकेज की उम्मीद है। इसके अलावा लिथियम और कोबाल्ट जैसे महत्वपूर्ण खनिजों के खनन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए बजट में फंड दिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।