अंडमान में कोविड-19 के नौ नए मामले
अंडमान में कोविड-19 के नौ नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, 19 जून (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,088 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से पांच मरीज हाल में यात्रा करके लौटे हैं, जबकि चार मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच के दौरान चला। केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 32 उपचाराधीन मरीज हैं और ये सभी घर में पृथक-वास में हैं। एक व्यक्ति के शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ होने से द्वीपसमूह में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,927 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 129 पर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अब तक 7.48 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत है।
अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 3,40,646 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के कम से कम 23,564 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है, जबकि 26,661 लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि 12-14 वर्ष की आयु के 13,170 बच्चों को टीके की खुराक मिली है।
भाषा सुरभि सिम्मी
सिम्मी

Facebook



