ओडिशा में कोविड-19 के नौ नए मामले आए सामने |

ओडिशा में कोविड-19 के नौ नए मामले आए सामने

ओडिशा में कोविड-19 के नौ नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 25, 2022/2:50 pm IST

भुवनेश्वर, 25 अप्रैल (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,87,998 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से अब तक 9,124 लोगों की मौत हुई है। इसमें कहा गया है कि पिछले पांच दिनों से राज्य में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 84 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 12,78,737 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ लोग संक्रमण से उबरे हैं और प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers