पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में मांग रहा शरण
पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में मांग रहा शरण
नई दिल्ली।पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इन दिनों ब्रिटेन में है और ब्रिटेन में वो शरण की गुहार लगाया है। ज्ञात हो कि 3,000 करोड़ का घोटाला करने के बाद नीरव ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय में राजनीतिक शरण मांगी है साथ ही भारत पर राजनीतिक उत्पीड़न का आरोप भी लगा रहा है।
ये भी पढ़ें –आडवाणी ने की प्रणब दा की प्रशंसा, RSS के कार्यक्रम में जाना ऐतिहासिक घटना
यहां ये बताना जरुरी है कि पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव फरवरी से लापता है और भारत में मई में नीरव मोदी और 23 अन्य के खिलाफ अदालत में 12000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इनमें नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, बहनोई मयंक मेहता, भाई नीशल मोदी और एक अन्य रिश्तेदार निहाल मोदी भी शामिल हैं ।

ईडी ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पीएमएलए के तहत आरोप लगाया।नीरव मोदी अपने खिलाफ मामले दर्ज किये जाने से पहले ही देश से बाहर भाग गया था।
ये भी पढ़ें –लालू के लाल ने भाई को हस्तिनापुर की गद्दी सौंप कर द्वारका जाने की बात कही
भारतीय और बिट्रिश अधिकारियों के हवाले से यह दावा फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) अखबार ने किया है आपको बता दें कि मार्च 2016 में भारत छोड़कर जाने के बाद माल्या भी ब्रिटेन में रहा है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



