नीरव मोदी की याचिका पर सुनवाई आज, सीबीआई ने लंदन भेजी अपनी टीम | Nirav Modi plea hearing today,CBI sent its team to London

नीरव मोदी की याचिका पर सुनवाई आज, सीबीआई ने लंदन भेजी अपनी टीम

नीरव मोदी की याचिका पर सुनवाई आज, सीबीआई ने लंदन भेजी अपनी टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 29, 2019/2:31 am IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन की अदालतों में भारतीय भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण संबंधी मामलों की सुनवाई को लेकर अगले कुछ दिन काफी अहम साबित होने वाले हैं। हीरा कारोबारी नीरव मोदी की दूसरी जमानत याचिका पर आज वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी, इधर प्रियंका गांधी का आज रोड शो

सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी की जमानत को रोकने के लिए सीबीआई और ईडी की टीमें हर संभव कोशिश करेंगी और जरूरी दस्तावेज कोर्ट में सौंपेंगी। सीबीआई और ईडी की टीमें सीपीएस यानि क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस की इस मामले में सहायता करेंगी। इसके साथ ही क्राउन प्रिंस सर्विस को नीरव मोदी के खिलाफ कुछ अहम दस्तावेज भी सौंपे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 13वीं सूची, 31 प्रत्याशियों के नाम शामिल

बता दें, कि नीरव मोदी के केस की सुनवाई के लिए सीबीआई ने अपनी टीम लंदन भेजी है। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया है। नीरव मोदी को पिछले हफ्ते अदालत में पेश किया था, जहां अदालत ने उसकी जमानत की अर्जी नामंजूर कर दी थी।