निशंक ने अमेरिका में भारत के राजदूत से शिक्षा नीति और भारत-अमेरिका सहयोग पर चर्चा की

निशंक ने अमेरिका में भारत के राजदूत से शिक्षा नीति और भारत-अमेरिका सहयोग पर चर्चा की

निशंक ने अमेरिका में भारत के राजदूत से शिक्षा नीति और भारत-अमेरिका सहयोग पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 12, 2021 1:36 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधु से मुलाकात की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भारत-अमेरिका सहयोग पर चर्चा की ।

निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘ आज अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधु से भेंट की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भारत-अमेरिका सहयोग एवं अमेरिकी सरकार में राजनीति बदलाव के मुद्दों पर चर्चा की । ’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी उच्च शिक्षा व्यवस्था इतनी विश्वसनीय है कि आईआईटी /आईआईएसईआर के स्नातक वैश्विक स्तर पर नेतृत्व का मौका पा रहे हैं ।

 ⁠

उन्होंने कहा कि हमारी महत्वाकांक्षी ‘भारत में रूके और भारत में पढ़े’ योजना को मजबूत बनाना है ।

निशंक ने कहा कि तरनजीत सिंह संधु ने इस बारे में विचार व्यक्त किये कि इन प्रावधानों को किस प्रकार बेहतर ढंग से लागू किया जा सकता है ।

मंत्री ने कहा कि हम भारत में 100 विदेशी विश्वविद्यालयों को आमंत्रित कर रहे हैं ।

शिक्षा मंत्री ने कहा ‘‘संधु और मैंने कैम्पस सहयोग के बारे में चर्चा की जो खासतौर पर शीर्ष क्यूएस रैंकिंग में आने वाले विश्वविद्यालयों के संबंध में थे ।’’

भाषा दीपक दीपक उमा

उमा


लेखक के बारे में