नीतीश कुमार ने राज्यसभा उपसभापति पद के राजग उम्मीदवार के लिए नवीन पटनायक से समर्थन मांगा

नीतीश कुमार ने राज्यसभा उपसभापति पद के राजग उम्मीदवार के लिए नवीन पटनायक से समर्थन मांगा

नीतीश कुमार ने राज्यसभा उपसभापति पद के राजग उम्मीदवार के लिए नवीन पटनायक से समर्थन मांगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 10, 2020 9:52 am IST

भुवनेश्वर, 10 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन कर राज्यसभा उपसभापति पद के लिए राजग के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के लिए बीजू जनता दल (बीजद) का समर्थन मांगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हरिवंश जनता दल (यू) से सांसद हैं और उन्होंने बुधवार को नामांकन-पत्र भरा।

नीतीश कुमार ने पटनायक से अनुरोध किया कि बीजद हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करे। मुख्यमंत्री आवास ‘नवीन निवास’ के एक सूत्र ने यह बताया।

 ⁠

बीजद ने पिछले चुनाव में भी हरिवंश का समर्थन किया था।

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक है। उपसभापति पद का चुनाव सत्र के पहले ही दिन होने की संभावना है।

नामांकन प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू हुई है तथा 11 सितंबर तक चलेगी।

राज्यसभा सदस्य के रूप में हरिवंश का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में पूरा हो गया था जिसके चलते चुनाव की आवश्यकता पड़ी।

उन्होंने 2018 में उपसभापति पद के चुनाव में कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को हराया था।

भाजपा को 140 सांसदों का समर्थन मिलने की उम्मीद है तथा हरिवंश के फिर से चुने जाने के आसार हैं।

भाषा

मानसी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में