No-confidence motion dropped in Lok Sabha

लोकसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव, सभापति ने सुनाया फैसला

Edited By :   Modified Date:  August 10, 2023 / 07:32 PM IST, Published Date : August 10, 2023/7:32 pm IST

No Confidence Motion 2023 PM Modi Live : नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। पिछले दिनों से विपक्ष इसी बात पर अड़ा था कि पीएम मोदी सदन में आकर चर्चा करें।

read more : No Confidence Motion 2023 LIVE Update: अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा का आज आखिरी दिन, PM मोदी विपक्ष के सवालों का दे रहे जवाब 

 

पीएम मोदी के भाषण के बाद लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा सदस्यों के सामने अविश्वास प्रस्ताव रखा। जिसके बाद देखा कि कई सांसद इसके समर्थन में नहीं है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपना फैसला सुनाते हुए लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया और अविश्वास प्रस्ताव गिर गया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें