‘अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है’…! पीएम मोदी ने कसा तंज
No Confidence Motion 2023 PM Modi LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जारेदार भाषण देते हुए विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है।
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live : नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। 137 दिन बाद सोमवार से राहुल गांधी ने सदन की बहस में हिस्सा लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार घमासान मचा हुआ है। विरोधी दल के नेता केंद्र सरकार ने अभी भी मणिपुर राज्य पर सवालों की बौछार कर रही है। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर सवाल खड़े कर रहे है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जारेदार भाषण देते हुए विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। आज पीएम मोदी सदन में सभी से सवालों के जवाब दे रहे है। पिछले दिनों से विपक्ष इसी बात पर अड़ा था कि पीएम मोदी सदन में आकर चर्चा करें।
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live : पीएम मोदी ने सदन में कहा कि भगवान बहुत दयालु है और भगवान की मर्जी होती है कि वो किसी न किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि विपक्ष प्रस्ताव लेकर आया। 2018 में भी यह ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के मेरे साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। उस समय भी मैंने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि ये उन्हीं (विपक्ष) का फ्लोर टेस्ट है। हुआ भी यही।
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण शुरू करते हुए कहा कि जब जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाई है तब तब बीजेपी और एनडीए के लिए फायदा हुआ है। और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भी एनडीए और बीजेपी अपने पूरे रिकॉर्ड तोड़कर फिर से सरकार बनाएगी। पूरे देश के की जनता का भरोसा एनडीए और बीजेपी के साथ है। आज भारत दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। इस बात की विपक्ष को चिंता हो रही है। आने वाला समय टेक्नॉलोजी का समय है। लेकिन राजनीति विपक्ष ने ऐसी की है कि कभी देश के भविष्य के बारे में सोचा ही नहीं।

Facebook



