ओडिशा में हुई रूसी नागरिकों की मौत में कोई आपराधिक पहलू नहीं : रूसी दूतावास |

ओडिशा में हुई रूसी नागरिकों की मौत में कोई आपराधिक पहलू नहीं : रूसी दूतावास

ओडिशा में हुई रूसी नागरिकों की मौत में कोई आपराधिक पहलू नहीं : रूसी दूतावास

:   Modified Date:  December 27, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : December 27, 2022/9:01 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) रूस के दूतावास ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के रायगढ़ जिले में कुछ ही दिनों के अंतर में एक होटल में हुई दो रूसी नागरिकों की मौत में राज्य पुलिस की जांच में कोई ‘आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है।’’

ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में रूसी दूतावास के हवाले से ‘रसिया टूडे’ ने लिखा है, ‘‘कोलकाता में रूसी वाणिज्यमहादूत मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है।’’

मरने वाले रूसी नागरिकों में एक पावेल एंतोव मास्को से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित व्लादिमिर क्षेत्र के सांसद हैं।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, ‘व्लादिमिर मांस प्रसंस्करण संयंत्र’ के संस्थापक एंतोव (65) रूस के अमीर सांसदों में से एक थे।

उनका शव शनिवार को रायगढ़ के एक होटल के बाहर खून से लथपथ मिला।

ओडिशा पुलिस ने बताया कि वहीं, एंतोव के साथ आए यात्री व्लादिमर बिदेनोव का शव भी उसी होटल से 22 दिसंबर को मिला। वह होटल की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले और उनके आसपास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं।

बिदेनोव और एंतोव दोनों चार रूसी पर्यटकों के समूह का हिस्सा थे और सभी अपने गाइड जितेन्द्र सिंह के साथ 21 दिसंबर से रायगढ़ के होटल में रूके थे।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)