दिल्ली में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 31 नए मामले |

दिल्ली में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 31 नए मामले

दिल्ली में कोविड-19 से कोई मौत नहीं, 31 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 29, 2021/10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 31 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी कोविड लहर आने के बाद से यह 19वीं बार है जब एक दिन में संक्रमण से कोई मृत्यु नहीं हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में बत्तीस मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

गौरतलब है कि दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के कारण शून्य मृत्यु की सूचना थी। उस दिन एक दिन के आए मामलों की संख्या 217 थी और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी।

अप्रैल-मई में शहर में महामारी की दूसरी लहर आई थी।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 29 नए मामले सामने आए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को, 0.06 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 46 नए मामले सामने आए, जबकि कोविड​​​​-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई।

बृहस्पतिवार को, 0.06 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 45 ताजा मामले आए।

बुधवार को, शहर में संक्रमण के 35 मामले आए और एक मौत दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी।

पिछले कई दिनों में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है, हालांकि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्धस्तर’ पर तैयारी कर रही है।

दिल्ली ने महामारी की भयंकर दूसरी लहर का सामना किया, जिसमें शहर के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल के बाद से, दैनिक मामलों की संख्या और एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या दोनों में वृद्धि होने लगी थी, 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक मामले और 277 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 22 अप्रैल को 306 मौतें हुई थीं। तीन मई को शहर में रिकॉर्ड 448 मौतें दर्ज की गई थीं।

हालांकि, मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है और संक्रमण दर भी पिछले कई हफ्तों से कम हो रही है। पिछले कई दिनों से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि शहर के चिकित्सा ढांचे में सुधार किया जा रहा है और महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड-19 रोगियों को समर्पित 37,000 अस्पताल के बिस्तर स्थापित किए जा रहे हैं।

रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 52,636 आरटी-पीसीआर जांच और 18,998 रैपिड-एंटीजन जांच सहित कुल 71,634 जांच की गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,37,716 हो गई। दिल्ली में 14.12 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 25,080 है, जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, रविवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 392 रह गई।

भाषा कृष्ण

कृष्ण नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)