वायु प्रदूषण पर दिल्ली के मंत्री का कोई पत्र नहीं मिला: केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
वायु प्रदूषण पर दिल्ली के मंत्री का कोई पत्र नहीं मिला: केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि उसे वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से हाल में कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है।
राय ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को एक पत्र भेजा है, जिसमें वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक संयुक्त योजना तैयार करने के लिए एक बैठक का प्रस्ताव रखा गया है।
मंत्रालय ने कहा कि राय से उन्हें आखिरी पत्र 20 सितंबर, 2023 को मिला था, जिसमें उन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों के साथ एक बैठक का अनुरोध किया था।
इसके जवाब में यादव ने 20 अक्टूबर, 2023 को एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के माननीय पर्यावरण मंत्री से इस विषय पर हाल ही में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।’’
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश

Facebook



