पत्नी से बढ़कर नही नौकरी, छुट्टी नही मिली तो थानेदारों ने लिया रिटायरमेंट

पत्नी से बढ़कर नही नौकरी, छुट्टी नही मिली तो थानेदारों ने लिया रिटायरमेंट

पत्नी से बढ़कर नही नौकरी, छुट्टी नही मिली तो थानेदारों ने लिया रिटायरमेंट
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: January 28, 2020 2:22 pm IST

बरेली। पत्नी थानेदार पर भी भारी पड़ती है इसका एक ताजा उदाहरण यूपी के बरेली जिले में देखने को मिला है। यहां दो थानेदारों ने ऐसी दलील देकर अपनी इच्छा से रिटायरमेंट मांगी है जिसके बाद यह साफ हो गया है कि पत्नी की अनदेखी करने की बातें सिर्फ जोक में होती है सच्चाई की दुनिया से उनका कोई वास्ता नही होता और सच्चाई यह है कि पत्नी की ​फिक्र सभी को होती है।

ये भी पढ़ें:3 IAS के विभागों में फेरबदल, एक अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया

ऐसे ही मामले में थानेदारों ने नौकरी से रिटायरमेंट मांगी है उनकी दलील है कि उनके बच्चे बाहर नौकरी कर रहे हैं, ऐसे में पत्नी पूरे दिन घर में अकेली रहती है। उनका ख्याल रखने के लिए भी कोई नहीं है। ड्यूटी में अवकाश (छुट्टी) मिलता नहीं है, इसलिए हमें रिटायरमेंट दे दीजिये। डीआईजी ने गुहार लगाने वाले दोनों दारोगाओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब दोनों नहीं मानें तो उनको रिटायरमेंट दे दिया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित बहादुर बेटियां…

बरेली जोन के दो अलग-अलग जिलों में तैनात थानेदारों ने डीआईजी राजेश पांडेय से मिलकर रिटायरमेंट की अर्जी दी। अमरोहा में डिडौली थाने के सलामतपुर गांव के रहने वाले एसआई जयपाल सिंह का कहना है कि पुलिस की सेवा में छुट्टी मिल नहीं पाती है, छह-छह महीने वो घर का मुंह नहीं देख पाते हैं, इस कारण वो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एक घर में तीन शव मिलने से फैली सनसनी, माता पिता और …

वहीं शाहजहांपुर में गढ़िया रंगीन के दूसरे दारोगा नरेश भटनागर के मुताबिक उनकी पत्नी पुष्पा प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं, उनकी एक बेटी गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा रही है, बेटा एमटेक कर रहा है, नरेश ने बताया कि उनकी पत्नी एक महीने तक बीमार रहीं, वो अस्पताल में पड़ी रही, पत्नी के बीमार होने पर मेडिकल लीव भी नहीं मिल सकती है। इसलिए नौकरी छोड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: EPFO के तहत पेंशन की राशि में हो सकती है 5…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com