हमारे लिए शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं : नवीन पटनायक ने बीजद विधायकों से कहा

हमारे लिए शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं : नवीन पटनायक ने बीजद विधायकों से कहा

हमारे लिए शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं : नवीन पटनायक ने बीजद विधायकों से कहा
Modified Date: June 5, 2024 / 09:54 pm IST
Published Date: June 5, 2024 9:54 pm IST

(तस्वीर के साथ)

भुवनेश्वर, पांच जून (भाषा) ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि जब उन्होंने राज्य की कमान संभाली थी, तब यहां की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही थी और अपने 24 साल के कार्यकाल में उन्होंने इसे घटाकर 10 प्रतिशत पर ला दिया है।

पटनायक ने अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात के दौरान कहा कि बीजद राज्य के लिए काम करना जारी रखेगा।

 ⁠

उन्होंने विधायकों से कहा, ‘‘जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था, तब ओडिशा के 70 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे थे। अब, केवल 10 प्रतिशत लोग ही गरीबी रेखा से नीचे हैं। कृषि और सिंचाई क्षेत्रों तथा महिला सशक्तिकरण में हमारे प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। हमारे लिए शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है।’’

बीजद अध्यक्ष पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 24 वर्षों से ओडिशा के लोगों की सेवा कर रही है और राज्य के लिए काम करना जारी रखेगी।

इससे पहले दिन में विधानसभा चुनाव में बीजद की हार के बाद पटनायक ने राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

भाषा

धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में