अंडमान में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं |

अंडमान में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 22, 2021/11:10 am IST

पोर्ट ब्लेयर, 22 नवंबर (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार सातवें दिन कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 7,676 मामले हैं। द्वीप समूह में 14 नवंबर को चार नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से कोई नया मामला नहीं आया।

उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के अब केवल दो उपचाराधीन मामले हैं और दोनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं, जबकि उत्तर और मध्य अंडमान-निकोबार में संक्रमण का कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि चार और मरीज रविवार को ठीक हो गए, और इसी के साथ यहां संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,545 हो गई।

अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 129 संक्रमितों की मौत हुई है।

प्रशासन ने 6,25,682 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच करवाई है और संचयी संक्रमण दर 1.23 फीसदी है। यहां 5,34,324 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें से 2,38,520 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers