केरल में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं |

केरल में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

केरल में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

:   Modified Date:  December 26, 2023 / 01:49 PM IST, Published Date : December 26, 2023/1:49 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (भाषा) केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 116 मामले सामने आए जिनमें केरल से एक भी मामला सामने नहीं आया।

मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,128 से घटकर 3,096 हो गई है।

केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या 72,064 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 232 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए। अब तक कुल 68,38,761 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

भाषा साजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)