सोशल मीडिया, फोन कॉल पर नजर रखने के लिए कोई नया नियम नहीं :केंद्र

सोशल मीडिया, फोन कॉल पर नजर रखने के लिए कोई नया नियम नहीं :केंद्र

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट या फोन कॉल पर नजर रखने के अधिकार वाला कोई नया नियम नहीं बनाया है।

सोशल मीडिया संबंधी नये नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तनातनी तथा दिल्ली पुलिस के ट्विटर इंडिया के दफ्तर पहुंचने के बीच यह बयान आया है।

पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘एक वायरल संदेश में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार नये संचार नियमों के तहत अब सोशल मीडिया और फोन कॉल पर निगरानी रखेगी।’’

इसमें स्पष्ट किया गया, ‘‘यह दावा फर्जी है। भारत सरकार ने ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया है। ऐसी किसी फर्जी या अपुष्ट सूचना को आगे नहीं बढ़ाएं।’’

भाषा वैभव आशीष

आशीष