विश्व में वितरण का कोई भी अन्य माध्यम भारतीय डाक जितना व्यापक नहीं : सिंधिया
विश्व में वितरण का कोई भी अन्य माध्यम भारतीय डाक जितना व्यापक नहीं : सिंधिया
बेंगलुरु, 10 जुलाई (भाषा) केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बुधवार को कहा कि दुनिया में वितरण का कोई भी अन्य माध्यम भारतीय डाक जितना व्यापक या गहराई तक फैला नहीं है।
सिंधिया ने डाक कर्मचारियों से वस्तुओं को लाने-ले जाने की सुविधा मुहैया कराने वाला (लॉजिस्टिक) दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बनने दिशा में काम करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने बेंगलुरु के के.पी. पुत्तन चेट्टी टाउन हॉल में ग्रामीण डाक सेवक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय डाक विभाग के कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से तवांग तक 1.64 लाख कार्यालय हैं।’’
केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि हालांकि डाकघरों में हाथ में पकड़े जा सकने वाले उपकरणों समेत आधुनिक उपकरण और दर्पण (नए भारत के लिए ग्रामीण डाकघरों का डिजिटल उन्नयन) जैसी परियोजनाएं हैं लेकिन डाक कर्मचारियों को वास्तविक बदलाव लाने के लिए अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज, हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा ‘लॉजिस्टिक’ संगठन बनने की क्षमता है। हमारे अलावा किसी और के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन नहीं हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अग्रणी रहें। इसका मतलब है कि हमें नवोन्मेष करने की जरूरत है। हमें उत्पादकता के बारे में सोचना होगा।’’
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



