राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में न पेपर लीक और न ही इंटरनेट बंद : पूनिया

राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में न पेपर लीक और न ही इंटरनेट बंद : पूनिया

राजस्थान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में न पेपर लीक और न ही इंटरनेट बंद : पूनिया
Modified Date: March 3, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: March 3, 2025 6:41 pm IST

जयपुर, तीन मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सतीश पूनिया ने सोमवार को दावा किया कि राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार ने 100 से अधिक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया है, लेकिन इसमें ना तो कोई पेपर लीक हुआ और न ही इंटरनेट बंद किया गया।

पूनिया ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ”मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल में 100 से अधिक भर्ती परीक्षाओं के पेपर आयोजित किए गए, लेकिन पेपर लीक की एक भी घटना सामने नहीं आई।”

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने रीट पात्रता परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में शांतिपूर्ण रूप से अध्यापक भर्ती प्रवेश परीक्षा (रीट) परीक्षा करवाई। जबकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में रीट का पेपर आउट हुआ था और प्रदेश के 70 लाख से अधिक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था।

भाजपा नेता ने कहा, ”पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में रीट ही नहीं, पटवारी भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, जेईएन भर्ती, एसआई भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, वनरक्षक सहित 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। इसका नतीजा यह हुआ कि गहलोत के पाप का दंड राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करके दिया।”

पूनिया ने कहा, ”इतना ही नहीं, गत कांग्रेस राज में भर्ती परीक्षाओं के दौरान घंटों तक इंटरनेट बंद किया जाता रहा है, जिससे आम लोग परेशान हुए और करोड़ों रुपये का व्यापार भी प्रभावित हुआ, लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट के बंद होने पर रोक लगाई।”

भाषा

पृथ्वी, कुंज, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में