बंगाल बोर्ड परीक्षा की तारीख बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं

बंगाल बोर्ड परीक्षा की तारीख बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं

बंगाल बोर्ड परीक्षा की तारीख बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 6, 2022 6:49 pm IST

कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में ऑफलाइन माध्यम से आगामी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की जो तारीखें तय की गई हैं वह तीन-चार महीने बाद की हैं और तब तक कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो सकता है।

कक्षा 12 की परीक्षाएं दो अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच होनी हैं और कक्षा 10 की परीक्षाएं सात मार्च से 16 मार्च के बीच होनी हैं।

उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है। ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में छात्र उच्च गति वाले इंटरनेट के साथ स्मार्टफोन नहीं ले सकते। हम ऑफलाइन परीक्षा करवाना चाहते हैं। परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव की फिलहाल कोई योजना नहीं है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि परिषद को उम्मीद है कि इस साल छात्रों को पिछले दो साल की तरह संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “आगे क्या होगा हम नहीं जानते लेकिन उम्मीद करते हैं कि चीजें सुधरेंगी।”

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में